मुंगेर, अप्रैल 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आस्था व विश्वास का प्रतीक बाबा बगोदशाह का 163वां सालाना उर्स गुरुवार की शाम स्थानीय लोको रोड स्थित खलासी मोहल्ला परिसर स्थित बाबा के मजार पर सौहार्द व भाईचारगी के साथ मनाया गया। शाम से रात तक दरगाह पर भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती रही। इससे पूर्व सर्वप्रथम बाबा के मजार को गुशूल कराया गया। इसके बाद नौजवानों ने बाबा के चादरपोशी के लिए शहर में चादर लेकर जुलूस निकाली। जुलूस बाबा के मजार से निकलकर गेट नंबर छह, भारत माता चौक, जनता मोड़, सदर बाजार, अवन्तिका मोड़, जुबलीवेल, स्टेशन रोड होते हुए पुन: खलासी मोहल्ला स्थित बाबा बगोदशाह के मजार पर पहंुची तथा मुस्लिम रस्म के अनुसार चादर पोशी की गई। इसके बाद मजार पर दुआ-फातिहा व नमाज का दौर देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालूओं ने शहर व विश्व में अमन-चैन तथा परिवारों के सु...