हापुड़, जुलाई 29 -- नगर के पक्का बाग स्थित मंदिर बाबा बख्तावरनाथ में मंगलवार को ध्वज पूजा का आयोजन किया गया। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने विधिवत हवन पूजन किया। मुख्य पूजारी कांति पंडित ने बताया कि आज से रक्षाबंधन तक बख्तावरनाथ मंदिर में रोजाना मेले का आयोजन होगा। आठ अगस्त को मंदिर से पंखा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न स्थानों से होकर मंदिर पहुंचेगी। यहां बाबा बख्तावरनाथ को पंखा चढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को हर साल की तरह छड़ियों का मेला आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर गुल्टू प्रधान, पूजारी जितेन्द्र पाठक, पंकज, राजेन्द्र, सुक्कन, मोहित कंसल आदि ने पूजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...