जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर, संवाददाता त्रिपुरा में दो दिवसीय दौरे के बाद जमशेदपुर लौटी बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा टीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन से वहां खूब सुर्खियां बटोरी। एक तरफ, पंजाब के पंथ अकाली तरना दल ने अखाडा के प्रदर्शन से प्रसन्न और प्रभावित होकर अपने दल की सांस्थानिक मान्यता से नवाजा, वहीं, दूसरी ओर त्रिपुरा राजघराने के शाही वंशज महाराजा प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन व्यक्तिगत रूप से मिलकर पूरी टीम को खूब सराहा। गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के महासचिव और बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा के प्रमुख सरदार जसवंत सिंह जस्सू ने जमशेदपुर लौटने पर अनुभव साझा करते हुए बताया कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला स्थित गांधी घाट गुरुद्वारा साहिब में दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भव्य गतका प्रदर्शन में पू...