काशीपुर, जून 2 -- काशीपुर। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का तीन दिवसीय सत्संग आज से शुरू होगा। समिति सदस्य एडवोकेट विजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज बाबा फुलसंदे वाले सुबह 10 बजे काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। 11 बजे प्रेसवार्ता के बाद, एक बजे से भजनवाणी और दो बजे से सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के प्रवचन होंगे। बाद में नामदान, आरती होगी। कार्यक्रम एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा धर्मार्थ सेवा समिति करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...