इंदौर, मार्च 19 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से एक फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें सीएम मोहन यादव कैबिनेट के एक मंत्री साधु की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। जिन्हें पहली नजर में पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हैं। हालांकि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो समझ आ जाएगा की ये कोई और नहीं बल्कि कैलाश विजयवर्गीय हैं। उन्होंने एक्स अकाउंट पर भी अपनी साधु के गेटअप वाली तस्वीर शेयर की है।नजरबट्टू सम्मेलन में लिया हिस्सा मंगलवार को रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इससे पहले एक शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का वेश धारण करके हिस्सा लेने पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय की इस गेटअप में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।कैसा लगा मेरा रूप विजयवर...