रुडकी, दिसम्बर 9 -- सोत मोहल्ला स्थित बाबा पूर्णनाथ के मंदिर में मंगलवार को बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह भव्य पूजन के बाद भंडारा आयोजित किया गया। इसके बाद दोपहर में हवन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य पुजारी कुंवरपाल भगत ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सबसे पहले सोलानी नदी श्मशान घाट स्थित बाबा की समाधि पर भोग लगाया गया, जिसके बाद कन्या पूजन किया गया और भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...