सीतामढ़ी, अगस्त 5 -- सीतामढ़ी। सावन के चौथी व अंतिम सोमवारी पर जिले के शिवालयों में श्रद्धा का सैलाव उमड़ा। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं थी। दूर दराज से आए भक्त बारिश में भींगते हुए मंदिर तक पहुंचे। हर हर महादेव के जयघोषों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बीती रात से ही बागमती के डुब्बा घाट तट पर स्नान व जल भरने के लिए भक्तों व कांवरियों की भीड़ लगने लगी थी। कांवर लेकर भक्त रात भर पैदल चलकर बाबा के दरबार में पहुंचे। सुबह 3 बजे मंदिर के पट खुलने के साथ ही जलाभिषेक का क्रम आरंभ हो गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नेपाल के कई जिलों से हजारों श्रद्धालु बाबा हलेश्वर नाथ के दरबार पहुंचे। अंतिम सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में हर हर महादेव एवं बोल बम का जयकारा गूंजता रहा। श्रद्धालु अपने...