मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- सब्जी पुर स्थित श्री राम बालाजी धाम बाबा नीब करौरी आश्रम में सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसका आरंभ गणेश वंदना से हुआ। श्रद्धालुओं ने पहले हनुमान चालीसा पढ़ा और इसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया। इसके पूर्ण होने पर बाबा नीब करौरी के विनय चालीसे का भी पाठ किया गया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आश्रम के संस्थापक अनिल शर्मा सहित मंदिर में 71 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण चल रहा है। यह लगभग साठ प्रतिशत तक तैयार हो चुकी है। यह जनपद की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। व्यवस्था में राकेश कुमार गुप्ता, जयदेव यादव, शुभम भारद्वाज,परीष सक्सेना, सीमा गुप्ता, लवी गुप्ता आदि रहे। उधर बुद्धि विहार स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भी सायं महिला मंडल ने हनुमान चालीसा पढ़ा गया। उन्होंने कीर्तन कर बालाजी की महिमा का गुणगान क...