अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बाबा नीम करौली महाराज के 125वें अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को हितैषी प्रेस वाली गली, होली चौक, सराय हकीम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा के भक्तों के लिए यह दिन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह का रहा। श्री बाबा नीम करौली सेवा मंडल हरिगढ़ ने भंडारे का आयोजन किया। दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। 'जय गुरुदेव' के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। भंडारे में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेवा मंडल के सदस्यों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस मौके पर मनन वार्ष्णेय, युगल वार्ष्णेय, ...