गोरखपुर, जून 16 -- सोनबरसा। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रविवार शाम को बाबा नीम करौली कैंची धाम की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। केडीआरटी कालेज के प्रबन्धक समीर जाली व एलपीके इण्टर कॉलेज बसडिला सरदार नगर के प्रधानाचार्य डादिनेश मणि त्रिपाठी ने पूजा की। बाबा नीम करौली के स्थापना दिवस के अवसर पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।।इस दौरान बंटी मोदनवाल, घनश्याम कसौधन, श्रीराम, रामजी मोदनवाल, जितेन्द्र प्रजापति, रितु,मनीष,राजू,अंशु पाण्डेय, दिनेश,पवन,दीपक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...