फिरोजाबाद, नवम्बर 26 -- टूंडला के गांव अकबरपुर स्थित बाबा नीम करोरी महाराज की जन्मस्थली पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम बाबा नीम करोरी महाराज के जीवन और संदेश पर निर्मित एक कॉफी टेबल बुक का अनावरण करेंगे। वे कार द्वारा सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और 11 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने में जुट गया। इनसेट 28 नवम्बर को होगा हजारों लोगों का भंडारा 28 नवंबर को होने वाले भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए मंदिर समिति के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जेसीबी के माध्यम से रास्ते को समत...