हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- मौदहा, संवाददाता। बुंदेलखंड का ऐतिहासिक कम्हरिया मेला का आगाज बुधवार को सुबह हो गया था। गुरुवार को दोपहर बाद चादरपोशी के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी आस्था व्यक्त की। बाबा निजामी की बुंदेलखंड के जाने माने संत महात्माओं में गिनती की जाती है। उनके दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के साथ अन्य धर्म के लोग भी पहुंच कर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। मेले का आयोजन बुधवार को आरंभ हो गया था। जिसमें कुरानखानी व नातिया मुशायरा रात को संपन्न हुआ। गुरुवार को सुबह से ही लंगर व दोपहर बाद चादरपोशी का कार्यक्रम श्रद्धालुओं उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान बारिश होने से कम्हरिया पहुंचने वाले श्रद्धालुओ के साथ दुकान लगाये दुकानदार परेशान नजर आये। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्य...