कौशाम्बी, जून 17 -- पिपरी थाना क्षेत्र के दूल्हापुर गांव निवासी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 12 जून की दोपहर उसके बाबा वासुदेव सिंह घर के पीछे बाग में चारपाई डालकर सो रहे थे। तभी पड़ोसी गांव हरदरमऊ का रहने वाला धीरेंद्र अपने रिश्तेदार प्रहलाद निवासी पीपलगांव के साथ नशे में धुत होकर आया और बाबा की चारपाई पलट दी। पीड़ित के मुताबिक, शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने बाबा के साथ उसकी भी पिटाई की। उस वक्त मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। आरोप है कि शाम को आरोपी धीरेंद्र का भाई राजेंद्र पड़ोस में रहने वाले अपने साथी रामसुमेर के साथ घर के सामने खड़ा होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर फिर से पिटाई की। ग्रामीणों के ललकारने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि र...