बस्ती, दिसम्बर 29 -- नगर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर थानाक्षेत्र के पोखरा बाजार में आयोजित अखिल भारतीय दो दिवसीय कुश्ती दंगल का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव ने विजयी पहलवानों को सम्मानित किया। पोखरा बाजार में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। कुश्ती के मुकाबलों को लेकर काफी दूर से दर्शकों में की भीड़ उमड़ी रही। रविवार को बग्गा पहलवान और बाबी मिश्रा के बीच हुए मुकाबले में बग्गा पहलवान ने बाबी मिश्रा को पटखनी दी। अयोध्या से आए बाबा नागेंद्र दास ने चंबल घाटी से आए सोनू पहलवान को चित किया। चंबल के शेरू पहलवान और दिल्ली के अशोक पहलवान के बीच जोर अजमाइस में अशोक पहलवान ने शेरू पहलवान को हराया। जितेंद्र पहलवान ने फैसल गनी को हराया, जबकि बग्गा पहलवान ने सोनू अ...