दरभंगा, जून 30 -- बेनीपुर। एसडीएम मनीष कुमार झा ने कहा कि जनकवि बाबा नागार्जुन ने अपने साहित्य के माध्यम से शोषितों, पीड़ितों व वंचितों की पीड़ा को उजागर किया। उनके साथ घटित घटनाओं को बाबा ने अपने साहित्य में प्रमुखता से स्थान दिया। ये बातें उन्होंने बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय से 15 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम तरौनी गांव स्थित वैद्यनाथ मिश्र यात्री नागार्जुन के पुस्तकालय पर बाबा की 115वीं जयंती पर आयोजित समारोह में कही। समारोह का आयोजन बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग की ओर से किया गया था। इससे पहले सुबह में स्कूली बच्चों ने गांव में प्रभातफेरी निकालकर बाबा नागार्जुन अमर रहे का नारा लगाया। इसके बाद 11 बजे पुस्तकालय परिसर में लगी बाबा नागार्जुन की प्रतिमा पर एसडीएम मनीष कुमार झा, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ...