बिहारशरीफ, मई 13 -- बाबा नरपत महतो का जीवन लोगों के लिए अनुकरणीय दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं दूर-दूर से श्रद्धालु पांच दिवसीय मेले में भोजपुरी कलाकारों ने जमाया रंग फोटो 13 शेखपुरा 02 -घाटकुसुम्भा के नरपतमल महतो साहेब मेला महोत्सव में सांसद प्रतिनिधि विपीन मंडल व आरएलएम के प्रदेश प्रवक्ता का स्वागत करते मेला कमेटी के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा प्रखंड के गदबदिया और अकबरपुर के बीच हरोहर नदी के किनारे आयोजित पांच दिवसीय बाबा नरपतमल महतो साहेब मेला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की देर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्यों ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया। भ...