मधेपुरा, जुलाई 15 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। देवाधिदेव की नगरी सिंहेश्वर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। अहले सुबह से शाम तक डेढ़ लाख से अधिक भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सावन की पहली सोमवारी पर बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रविवार की देर रात से ही जारी रहा। छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पैदल श्रद्धालु सोमवार की शाम तक बाबा नगरी पहुंचने का सिलसिला बना रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह का पट लगभग दो बजे ही खोल दिया गया। डीआईजी मनोज कुमार और डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष तरनजोत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी पूजा के बाद खोल दिया गया। सरकारी पूजा कन्हैया ठाकुर, लाल बाबा, रघ...