नवादा, जुलाई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा स्टेशन समेत वारिसलीगंज स्टेशन और तिलैया जंक्शन के अलावा किऊल-गया रेलखंड के सभी छोटे-बड़े हॉल्ट व स्टेशन पर बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर भोले नगरी देवघर जाने के लिए कावरियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रेल व सड़क मार्ग पर दिखने लगी है। भले ही श्रावण माह की शुरुआत शुक्रवार से हो रही हो लेकिन शिवभक्त नर-नारी दो-तीन पूर्व से ही सुल्तानगंज जाने के लिए गेरुआ वस्त्र धारण कर जत्थे की शक्ल में रवानगी शुरू कर चुके हैं। ज्यादातर ट्रेन से ही जा रहे हैं और इस कारण जिले के सभी रेल प्लेटफार्मों समेत ट्रेनों में भारी भीड़ होने लगी है। गया-हावड़ा एक्सप्रेस सहित गया-किऊल ट्रेनों में बोलबम के जयघोष के साथ माहौल पूरी तरह से भक्तिमय होने लगा है। हालांकि सड़क मार्ग...