मुरादाबाद, फरवरी 27 -- बाबा कुंदन सिंह और बाबा नंद सिंह महाराज की याद में गुरुवार को दीवान सजाया गया। इसमें रागी जत्थों ने भजन कीर्तन किया। संगत ने लंगर छका। बुधवार को बाबा हरदेव सिंह, गुलाब और बाबा गुरमीत सिंह की देखरेख में गुरुद्वारा नानकसर ढांढी में बाबा कुंदन सिंह महाराज और बाबा नंद सिंह महाराज को याद करते हुए सिख संगत की ओर से दीवान सजाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सितारगंज, रुद्रपुर,गदरपुर,बाजपुर और हल्द्वानी आदि क्षेत्रों से आए रागी जत्थों ने भजन-कीर्तन किया, गुरुवाणी हुई और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। काशीपुर, जसपुर, रमनावाला, शरीफ नगर व सुरजन नगर आदि क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगत का लाभ उठाया। कार्यक्रम में भारी संख्या में संगत ने लंगर का प्रसाद छका। ------ गुरुद्वारा परिसर में लगा विशाल मेला गुरुद्वारा परिसर में...