अररिया, जुलाई 31 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। बाबा धाम से पूजा कर लौट रहे फारबिसगंज के कांवरिया की कुर्सेला में मौत की खबर से शहर में सन्नाटा पसर गया। जैसे ही शव को बुधवार की देर शाम शहर लाया गया धर्म प्रेमियों व शहर वासियों का हुजूम उमर पड़ा। मृतक का नाम गोपाल साह उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय बुद्धदेव साह बताया जाता है जो पान मसाला विक्रेता राधा जेनरल स्टोर का संचालक था और स्थानीय पटेल चौक का निवासी था। परिजनों ने बताया कि गोपाल छह कावरिया एक साथ बाइक से बाबा धाम और बासुकीनाथ गए थे। बुधवार को वापसी में कुर्सेला चौक पर पीछे से एक बस में ठोकर मार दी जिससे गोपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जबकि उसके साथ रहे विक्की कुमार भी घायल हो गए हैं । मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 8 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी। उन्होंने अपने पीछे पत्नी दो बेटी सहि...