औरंगाबाद, जुलाई 13 -- मदनपुर प्रखंड के देवी बिगहा से देवी शक्ति कांवरिया संघ के बैनर तले सैकड़ों कांवरिया बाबा धाम, देवघर के लिए रवाना हुए। इस जत्थे का नेतृत्व बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शमशेर सिंह ने किया। हर साल की तरह इस वर्ष भी कांवरियों का उत्साह देखते बन रहा था। जत्थे में अजीत सिंह, रविंद्र सिंह, पप्पू सिंह, जयराम सिंह, गौतम सिंह, सरोज सिंह, छोटू सिंह, रामदास सिंह, सरजू सिंह, कैलेंद्र राम, डोमा राम, सुबोध सिंह, रविंद्र मेहता और पूर्व मुखिया राजेश कुमार सहित कई अन्य शामिल थे। कांवरिए बाबा के जयकारों के साथ हर्षोल्लास से रवाना हुए। प्रवीण ने बताया कि उनका संगठन हर साल बाबा धाम जाकर जल चढ़ाता है और इस परंपरा को भक्ति-भाव के साथ निभाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...