वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी से गया (बिहार) होकर देवघर (झारखंड) जाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस अब 16 कोच की होगी। एक एग्जक्यूटिव क्लास (ईसी) और सात चेयरकार (सीसी) कोच बढ़ाए जाएंगे। जिनमें अतिरिक्त 598 यात्री सफर कर सकेंगे। इससे बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों का सफर काफी आसान हो जाएगा। कैंट स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22500) सुबह 6.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.40 बजे देवघर पहुंचती है। वहीं, देवघर से गाड़ी संख्या-22499 दिन में 3.10 बजे प्रस्थान करके रात 10.30 बजे कैंट पहुंचती है। यह ट्रेन वाराणसी को बिहार और झारखंड से जोड़ती है। देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैजनाथ धाम है, जहां वाराणसी और आसपास के अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में कांवरिया और श्रद्ध...