गोपालगंज, अगस्त 9 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। प्रखंड केधनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में शुक्रवार की रात शिवलिंग का भांग, धतूरा, गेंदा फूल, बेली व चमेली सहित अन्य पूजन सामग्रियों से शृंगार किया गया। सावन की अंतिम शुक्रवारी पर आयोजित शृंगार में विभिन्न इलाकों से आए श्रद्धालु शामिल हुए। शृंगार एवं महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक जमी रही। आचार्य राधेश्याम पांडेय उर्फ मुन्ना बाबा, पंडित संजय तिवारी, पंडित संतोष तिवारी एवं मंदिर के पुजारी लाल बाबू गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शृंगार किया। इस दौरान कई श्रद्धालु यजमान बने। आचार्यों की मंडली ने भगवान शिव-पार्वती की कृतित्व का गुणगान किया। श्रद्धालुओं ने पार्वती मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। मंदिर के आचार्यों ने बताया कि देर शाम जलाभिषेक संपन्न होने के बाद शिवलिंग का शृंगार किया गया। उस...