जहानाबाद, जुलाई 20 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा विश्राम शिविर का आयोजन किया गया है। रविवार को बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवरिया विश्राम शिविर में पहुंचे। इस शिविर में शिव भक्त कांवरियों के लिए भोजन, चिकित्सा, विश्राम समेत अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क की गई है। प्रत्येक वर्ष पटना गायघाट से कांवर में गंगाजल उठाकर शिव भक्त कांवरिया विश्राम शिविर में पहुंचते हैं तथा सोमवार को अहले सुबह देवकुंड पहुंचकर बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। बड़ी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने से करपी बाजार भगवा रंग से पट गया। बोल बम के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा। लंबी दूरी तय कर शिव भक्त कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई शिव भक्त पैर से जख्मी होने के बाद भी बाबा दूधेश्...