जहानाबाद, जुलाई 17 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परियारी बाजार शांतिपूरम में बाबा दूधेश्वर नाथ कांवरिया सेवा शिविर में गुरुवार को दंडवत बम का आगमन हुआ। दंडवत बम ने अपना परिचय देते हुए अपना नाम बासुकीनाथ महाराज, पिता राम बाजू यादव ग्राम उत्तरापट्टी लारी बताया । 10 जुलाई को पटना के गायघाट से सुबह 6 बजे गंगा जल उठाकर दंडवत करते हुए परसा, पुनपुन, जहानाबाद, किंजर के रास्ते होते हुए परियारी बाजार शांतिपूरम कांवरिया सेवा शिविर में पहुंचे। दंडवत बम को देखते ही कांवरिया सेवा समिति के लोगों ने इन्हें चाय, नाश्ता, भोजन और चिकित्सा की प्रबंध की। दंडवत बम बासुकीनाथ महाराज जी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार को लेकर पटना के गायघाट से गंगा जल उठाकर बाबा दूधेश्वर नाथ की नगरी देवकुंड में बाबा दूधेश्वर नाथ को जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर समाज से...