आरा, जनवरी 23 -- सुरक्षा में मुस्तैद दिखीं महिला पुलिसकर्मी, मजिस्ट्रेट की निगरानी में संपन्न हुआ पूजा-पाठ लकड़ी के खिलौनों से लेकर सोंधी खुशबू वाली मिठाइयों तक की सजीं सैकड़ों दुकानें, लाखों का कारोबार मुख्य पार्षद ने की क्षेत्र की खुशहाली की पूजा, प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच संभाली कमान जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर की सांस्कृतिक विरासत और 150 वर्षों की अटूट आस्था का प्रतीक बाबा दूधनाथ मेला इस वर्ष ऐतिहासिकता और समावेशी श्रद्धा का गवाह बना। बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा के दरबार में न केवल आम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, बल्कि एडीजी, मजिस्ट्रेट और मुख्य पार्षद जैसे खास अतिथियों ने भी आमजन के साथ कतारबद्ध होकर माथा टेका। इस दौरान समाज के हर वर्ग, विशेषकर किन्नर समाज की सक्रिय भागीदारी ने मेले को सर्वधर्म समभाव के महाकुंभ में तब्दील...