दुमका, दिसम्बर 8 -- मसलिया प्रखंड के बास्कीडीह पंचायत अंतर्गत मोहलीडीह गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा दुबे मंदिर में सोमवार को वार्षिक नवान्न पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर मोहलीडीह के साथ-साथ जेरूवा, खेड़बोना, खिलकनाली सहित आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, नया धान का चूड़ा, फूल-माला तथा अन्य पूजन सामग्री लेकर बाबा दुबे के दरबार में पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...