गया, अगस्त 13 -- राष्ट्रीय मुशहर भुइयां विकास परिषद और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्युलर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय गोदाबरी में हुई। बैठक में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप बोधगया के कालचक्र मैदान से गहलौर घाटी समाधि स्थल तक बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और संतोष कुमार सुमन 17 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना करेंगे। रैली कालचक्र मैदान से घुघरी टांड़ भूसंडा स्थित बाबा दशरथ मांझी की प्रतिमा तक माल्यार्पण कर सामूहिक मौन सभा के साथ समाप्त होगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता और कार्यक्रम संयोजक नन्दलाल मांझी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से यह श्रद्धांजलि रैली विभिन्न प्रखंडों से होकर गहलौर घाट तक जाती रही है। बैठक में शंकर, दीना, नारायण, विनय...