हाजीपुर, नवम्बर 15 -- महुआ। बैद्यनाथ धाम देवघर में पूरे परिवार और समर्थकों के साथ भोले शंकर का माता टेककर महुआ से एनडीए समर्थित और लोजपा रा प्रत्याशी संजय सिंह सीधे मतगणना स्थल पर पहुंचे। मतगणना के दौरान वे शुरू से लेकर अंत तक लगातार बढ़त बनाए रहे। जिससे उनके समर्थकों के साथ-साथ परिवार में खुशी का माहौल कायम रहा। लोजपा रा के संजय सिंह अपनी पत्नी अलका सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा विभिन्न समर्थकों के साथ बाबा बैद्यनाथ दरबार देवघर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिवलिंग की पूजा अर्चना की। मंदिर की परिक्रमा कर अपनी कामयाबी पाने के लिए प्रार्थना की। बाबा के दरबार में सपरिवार पूजा अर्चना कर वे वहां से मतगणना में पहुंचे। इधर घर पर उनकी जीत की खबर मिलने के बाद भाई मृत्युंजय सिंह, पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशा सिंह,धनंजय सिंह, सहित अन्य में खुशी का ...