बदायूं, मई 28 -- बाबा दन्नाशाह की दरगाह पर सात रोजा उर्स शुरू हो गया है। उर्स में पहुंचे लोग गुलपोशी एवं चादरपोशी कर रहे हैं। उर्स दो जून तक चलेगा। उर्स के चलते यहां पर मेला भी लगा हुआ है। मेला में लोग खरीदारी कर रहे हैं। बिसौली आंवला रोड पर स्थित तकिया पर बाबा दन्नाशाह रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह बनी हुई है। दरगाह पर हर वर्ष उर्स का मेला लगता है। मेला कमेटी के प्रबंधक सलीम सिद्दीकी ने बताया कि 27 मई को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई गयी। इसके बाद उर्स का उदघाटन किया गया। सलीम सिद्दीकी ने बताया कि यहां हिंदू, मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आते हैं उर्स में दूर-दूर से कब्बाल आते हैं। उर्स में सर्कस, हिंडोले, चरख, झूले लगे हैं। विराट दंगल भी शुरू होगा। हलवा परांठे की दुकान बच्चों के खेल खिलौनों की दुकानें भी लग गयी हैं। जायरीनों के खाने पीने और ठहर...