वाराणसी, फरवरी 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देवाधिदेव महादेव के विवाह की पहली रस्म वसंत पंचमी पर सोमवार को हुई। महंत परिवार ने महाकुम्भ से भेजे गए जल से बाबा की पंचबदन मूर्ति का अभिषेक किया। यह जल धर्मसंघ शिक्षा मंडल के सचिव पं. जगजीतन पांडेय ने भेजा। इससे पूर्व महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बनाए गए विश्वनाथ मंडपम में बटुकों ने पूजन कर जल को अभिमंत्रित किया। काशीवासियों की सहभागिता से समस्त लोकाचार परंपरागत ढंग से टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर हुए। बाबा की पंचबदन मूर्ति का भव्य शृंगार किया गया। सप्तऋर्षियों के प्रतीक सात थालों में बाबा को तिलक की सामग्री अर्पित की गई। भोर में मंगला आरती से शुरू हुए अनुष्ठान का क्रम रात में मंगल गीतों के गायन तक चला। शाम को महंत परिवार ने तिलक की रस्म पूरी की। शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं के निनाद के बीच बधइय...