छपरा, जुलाई 15 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार में बाबा ढोढ़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिये गये एक श्रद्धालु की बाइक चोरी कर ली गयी है। घटना तब घटी जब श्रद्धालु बाइक को पार्क करके पूजा अर्चना के लिये मंदिर के अंदर चला गया। श्रद्धालु जब वापस लौटा तो बाइक अपने नहीं मिली। श्रद्धालु सिरिस्तापुर गांव का मदन मोहन प्रसाद बताया गया है। चोरी की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक की रेकी दो युवक कर रहे है जबकि तीसरा युवक श्रद्धालु के मंदिर में घुसने से ले कर बाहर निकलने तक की स्थिति पर नजर रखे हुये है। तीसरे युवक के इशारा के बाद दोनों युवक बाइक चोरी करके फरार हो जाते है। बाइक मालिक मदन मोहन प्रसाद ने जनता बाजार थाना में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है। पुलिस छानबीन में लगी...