चंदौली, फरवरी 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित बाबा डांगरिया सरकार के आश्रम में रविवार की देर शाम भारी गहमागहमी के बीच तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती की ओर से भैरव गिरी को नया मंहत नियुक्त किया गया। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। इस मौके पर ग्रामीण और साधू संतों ने नये महंत का माल्यापर्ण का स्वागत किया। औघड़ संत महात्मा लालता गिरी उर्फ डगरिया सरकार की ओर से नारायण गिरी को महंत बनाया गया। इसके बाद मंशा गिरी को आश्रम महंत रहे। काफी दिनो से विवाद के चलते इन दोनों महंतों को हटाकर तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती की ओर से भैरव गिरी को नया मंहत नियुक्त किया गया। कपिलधारा वाराणसी से आए हुए पंचानंद अखाड़ा के महंत श्रीमन दिवाकर पुरी, कैलाशपुरी और तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती राज ने आकर पंच परमे...