बिजनौर, मई 16 -- बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर भाकियू अराजनैतिक के तीसरे स्थापना दिवस पर 'विरासत और विकल्प पुस्तिका का विमोचन हुआ। भाकियू के पदाधिकारियों ने महेन्द्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मंच को शहीद परिवारों, फौजियों और कारगिल युद्ध में अंग गंवा चुके योद्धाओं को समर्पित किया गया। शहीदों के परिजनों,माता-पिता एवं पत्नियों को मंच पर सम्मानित किया। इस दौरान कृषि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को भाकियू अराजनैतिक द्वारा काकरान वाटिका में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह रहे। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगं...