मेरठ, मई 13 -- भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि गुरुवार को जल-जंगल-जमीन-पर्यावरण बचाओं संकल्प के साथ मनाई जाएगी। यह जानकारी भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने दी। उन्होंने बताया कि बाबा टिकैत की पुण्यतिथि सिसौली स्थित किसान भवन में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा से सटे जनपदों के किसानों को बुलाया गया है। बाकी किसान अपने जिलों में ही कार्यक्रम करेंगे। भाकियू के जिला उपाध्यक्ष हर्ष चहल ने बताया कि सिसौली में होने वाले कार्यक्रम में मेरठ से सैकड़ों किसान पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...