मुजफ्फर नगर, मई 15 -- चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि पर जिलेभर में जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। सिसौली के किसान भवन परिसर में गुरुवार की सुबह 10 बजे यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सपरिवार सहित सैकड़ों किसानों ने आहुति दी। बाद में चौ. महेन्द्र सिंह टिकैत की स्मृति स्थल एवं प्रतिमा पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, नरेश टिकैत व राकेश टिकैत ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सिसौली स्थित किसान भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद विधायक राजपाल बालियान, भाकियू जिलाध...