अमरोहा, मई 16 -- चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर भाकियू के बैनर तले किसानों ने सैनिकों के लिए रक्तदान किया। वहीं वेव शुगर मिल से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने की मांग भी उठाई। गुरुवार को क्षेत्र के गांव फतेहपुर छितरा स्थित यूनियन के मंडलीय कार्यालय पर कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह ने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने हमेशा किसान हितों को लेकर संघर्ष किया। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बताया कि इस दौरान शिविर में बार्डर पर तैनात सैनिकों के लिए 31 यूनिट रक्तदान भी किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह ने गर्मी में किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने व क्षेत्र में खराब हुए बिजली ट्...