गुमला, जुलाई 9 -- गुमला संवाददाता हिंदू धर्मावलंबियों का पवित्र माह सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। झारखंड के गुमला जिले में एतेहासिक और धार्मिक महत्व वाले कई प्रमुख शिवालय अवस्थित हैं। जिनमें बाबा टांगीनाथ धाम डुमरी,वासुदेवकोना शिव मंदिर रायडीह ,देवाकी बाबा धाम घाघरा,कपिलनाथ धाम, सिसई और पालकोट के ऋषिमुख पर्वत स्थित मनोकामना शिव मंदिर। पवित्र सावन महीने में इन शिवालयों में पूजा अर्चना करने वाले हजारों श्रद्धालु की भीड़ रोजाना पहुंचती है। वहीं सोमवारी के मौके पर इन प्रसिद्ध शिवालयों में श्रद्धा आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। .......... सावन सोमवारी को बाबा टांगीनाथ को एक लाख से अधिक श्रद्धालु करते हैं जलाभिषेक झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर लुचुतपाट की पहाड़ियों में स्थित बाबा टांगीनाथ धाम आस्था का प्रमुख केंद्र है। जिला मुख्यालय से करीब 80 ...