गुमला, फरवरी 16 -- डुमरी संवाददाता। प्रखंड के मझगांव पंचायत स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा टांगीनाथ धाम समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने की। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा और मेला संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अर्घ्य के माध्यम से जलाभिषेक की व्यवस्था की जाएगी। पहले समिति के पूजा संपन्न होने के बाद ही आम श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की अनुमति दी जाएगी। मेला संचालन के लिए केवल दो दिनों के लिए एक विशेष मेला समिति का गठन किया जाएगा। जो पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करेगी। दुकानदारों से अपील की गई कि वे अगरबत्त...