अंबेडकर नगर, जनवरी 30 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के आशानंदपुर बरौली गांव से होकर पौराणिक स्थल बाबा झारखंड जाने वाली सड़क काफी बदहाल हो गई है। सड़क पर जगह जगह कीचड़ व जलभराव से आम राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग मालीपुर रेलवे स्टेशन से करीब है और प्रति दिन यहां से ट्रेन पकड़ने के लिए भी यात्री जाते हैं। साथ ही बाबा झारखंड नाम से प्रसिद्ध धर्म स्थल पर भी रोज श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में सड़क पर बह रहे गंदे पानी व कीचड़ की वजह से श्रद्धालुओं की आस्था पर भी ठेस पहुंच रही है। झारखण्ड बाबा स्थल पर प्रत्येक शनिवार की हजारों की संख्या में श्रधालु इसी मार्ग से गुजरते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर इनकी संख्या में भारी वृद्धि हो जाती है और यहां मेला भी लगता है। महाशिवरात्रि पर्व नजदीक है उसके पहले सड़क की मरम्म...