बांका, सितम्बर 4 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत स्थित बाबा जी तालाब में बुधवार दोपहर एक वृद्ध के डूबने की की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस और सअनि चन्द्रधारी झा की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध की तलाश देर शाम तक तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने बताया कि नावाडीह गांव निवासी 75 वर्षीय किष्टू तुरी बुधवार को करमा पर्व को लेकर सारखी (कमल) का फूल तोड़ने तालाब गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान तालाब किनारे उसकी साइकिल, कपड़े और मोबाइल बरामद हुए। इससे किष्टू तुरी के तालाब में डूबने की आशंका हो गई। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जनार्दन कुमार यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा वृद्ध की तलाश की जा रही ...