हाथरस, अगस्त 26 -- बारिश के बावजूद गोगा की माढ़ी के दर्शन करने काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु। सहपऊ। क्षेत्र के नगला बिहारी एवं कोंकना कलां के मध्य रास्ते पर स्थित बाबा जाहरवीर गोगा की माढ़ी पर मेला के आयोजन में बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु माढ़ी के दर्शन के लिए पहुंचे । सोमवार को सुबह सात बजे मेला का आयोजन शुरू हो गया था । उससे पहले से ही हो रही बारिश अपना पूरा रंग दिखा रही थी। सोमवार को सुबह चार बजे से लेकर करीब ग्यारह बजे तक झमाझम बारिश होती रही । बारिश बंद होते ही बाबा जाहरवीर की माढ़ी के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । थोड़ी देर तक बारिश बंद होने के बाद पुन: शुरू हो गई लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही गई । कुछ श्रद्धालु जिनकी मनोकामना पूरी हो गई वह वहां पर हवन आदि करा रहे थे कुछ माढ़ी के मन्दिर के प...