पीलीभीत, मार्च 23 -- बाबा जयगुरु देव के अनुयायियों ने शहर में मुक्ति दिवस यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान लोगों को नशा मुक्त और शाकाहारी बनने का संदेश दिया गया। यात्रा के बाद आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने इस यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना। यह यात्रा पूरनपुर नगर के प्रमुख मार्गों पर घूमती हुई सिरसा चौराहा, असम रोड निकट आश्रम पर विराम हुई। यात्रा के दौरान लोगों को विशाल नशा मुक्ति शाकाहारी, सदाचारी मद्य निषेध रहने का संदेश दिया। यात्रा में बताया गया कि परम संत बाबा जयगुरुदेव को आज के दिन ही जेल से रिहाई मिली थी। इस दिन को मुक्ति दिवस के रुप में संगत मना रही है। यात्रा के समापन पर आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान रविंदर सिंह, वीरपाल सिंह, ताराचंद मौर्य, वेदप्रकाश गुप्ता, कृष्ण शर...