जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने परंपरागत कबूतर उड़ाकर चार दिवसीय उर्स का शुभारंभ खेल भावना, आपसी भाईचारे विकसित करने के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन ओल्ड फ्रेंड्स क्लब मसौढ़ी को पराजित बारा चाकंद की टीम विजयी काको, निज संवाददाता। बाबा जमाल शाह वारसी के पांचवें वार्षिक उर्स गुरुवार को काको में श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में प्रारंभ हुआ। मध्य विद्यालय काको के विशाल खेल मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह की शुरुआत उर्स कमिटी द्वारा पवित्र कुरआन के आयत-ए-शरीफ़ की तिलावत (पाठ)से हुई। इसके बाद पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने परंपरागत कबूतर उड़ाकर चार दिवसीय उर्स का विधिवत आगाज़ किया। उर्स के पहले दिन की चहल-पहल, खेल-कूद का उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण इस बात का प्रमाण है कि बाबा जमाल शाह वारसी का आस्ताना आज भी काको के...