कन्नौज, अप्रैल 30 -- मिरगावां, कन्नौज। ग्राम पंचायत जुनेदपुर में नवनिर्मित बाबा गौरी शंकर मंदिर में भगवान शंकर और बांके बिहारी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा धूम-धाम और गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुई। इस दौरान प्रभु नाम के जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव जुनेदपुर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान शंकर सहित बांके बिहारी की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति स्थापना की गई। आचार्य श्यामदेव पाण्डेय सहित उनके शिष्यों द्वारा सुबह मूर्तियों का पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा विग्रहों को गांव स्थित मंदिरों सहित जलेसर गंगा तट पर स्थित मंदिरों में मूर्तियों को ले जाया गया। लगभग 4 बजे मंत्रोच्चार के साथ भगवान शंकर और बांके बिहारी की मूर्ति स्थापना हुई।मूर्ति स्थापना के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर औ...