गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भोजपुरी सिनेमा के स्टार गायक एवं अभिनेता पवन सिंह बॉलीवुड नाइट में शामिल होने से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा गोरखनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर का भ्रमण किया। पवन सिंह को देखने के लिए श्रद्धालुओं और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे। पवन सिंह ने कहा कि बाबा गोरखनाथ के दर्शन से उनका जीवन धन्य हो गया। इसके बाद वह मंदिर कार्यालय पहुंचे, जहां मंदिर के द्वारका त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। द्वारिका त्रिपाठी ने पवन सिंह की लोकप्रियता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...