साहिबगंज, अप्रैल 19 -- मंडरो। मिर्जाचौकी बाजार के चौधरी पट्टी में बाबा गोपीनाथ महादेव मंदिर का पुन: स्थापना को लेकर शनिवार को मुख्य यजमान श्रीनाथ चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनिता देवी के नेत्रित्व में 551 कलश के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं एवं बच्चों ने मस्तिष्क पर कलश लिए भगवान शिव एवं माता पार्वती की जयकारा लगा रहा था साथ ही भगवान शिव के भक्ति गीतों पर थिरक रहा था वही कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भग्वा ध्वज लेकर जयकारा लगा रहा था कलश सोभा यात्रा शनिवार सुबह तकरीबन 8 बजे स्टेशन चौंक बाबा गोपीनाथ महादेव मंदिर से निकल कर महादेवरण मंदिर से जल भरकर मिर्जाचौकी बाजार महादेवरन, नीमगाछी सहित अन्य जगहो का भ्रमण किया और अंत में सभी कलश को मंदिर प्रांगण में रखकर विधिवत पूजा अनुष्ठान प्रारंभ कराया गया पुजा अनुष्...