एटा, अगस्त 5 -- इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस भी बरामद हुए। आरोपियों की दहशत को खत्म करने के लिए पुलिस पैदल-पैदल दोनों को लेकर गई थी। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेजा दिया। मामले में अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बता दें कि 25 जुलाई को जलेसर के एमजीएम मैदान में दो पक्षो में एक दूसरे पर अवैध असलाह से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। इससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी तथा दुकान व रेहड़ी वाले अपनी दुकानों के शटर बंदकर, रेहड़ी वाले ठेला छोड़कर भय के कारण इधर उधर भाग गए थे। भय का माहौल बन गया था। फायरिंग करने वाले दोनो पक्षों से नवयुवक लड़के थे जो बाबा ग्रुप व शाका ग्रुप के हैं। पुलिस ने दोनों पक्ष से रिपोर्ट दर्ज की थी। एसएचओ जलेसर डा. सुधीर राघव ने बताया कि फायरिंग के मामले में आरोपी राजीव उर्फ भिखारी उ...