मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीझील पुल के ऊपरी हिस्से में तिराहे पर बाबा गरीबनाथ से जुड़े पीपल के पेड़ का आईकॉनिक स्ट्रक्चर तैयार हो गया है। स्ट्रक्चर के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई है। लोहे की मजबूत घेराबंदी के बीच बने स्ट्रक्चर परिसर में फूल आदि के पौधे के साथ ही घास भी लगाई गई है। पूरा स्ट्रक्चर कबाड़ से बनाया गया है। दरअसल, यह पेड़ उस समय की याद दिलाएगा, जब विशाल पीपल के पेड़ की कटाई के दौरान बाबा गरीबनाथ प्रकट हुए थे। नगर निगम के एसडीओ ई. अभिनव पुष्प के मुताबिक आईकॉनिक स्ट्रक्चर से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए गए हैं। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...