मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर में चढ़ाए गए फूल-बेलपत्र से फिर से जैविक खाद बनाई जाएगी। एक साल बाद मंदिर प्रशासन और कृषि विवि, पूसा को इसकी याद आयी है। अब अगले 15 जुलाई से से गरीबनाथ मंदिर प्रशासन चढ़ाए गए फूल-बेलपत्र को कृषि विवि, पूसा को भेजने की तैयारी कर रहा है। गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव एन के सिन्हा ने बताया कि कृषि विवि, पूसा और मंदिर न्यास समिति के बीच पांच वर्ष का करार था, जो बीते वर्ष सावन से पहले समाप्त हो गया था। इस कारण पिछले एक से मंदिर न्यास समिति फूल-बेलपत्र को न्यास की कोल्हुआ दादर स्थित अपनी 19 कट्ठा जमीन में निष्पादित कर रही थी। कृषि विवि से करार के नवीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली सोमवारी के दूसरे दिन से चढ़ावे की फूल-पत्तियां पूसा भेजी जाएगी। हर सोमवारी को...